गिरिडीह: उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी श्री रामनिवास यादव ने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा “आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकार की सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले वर्ष बेहद सफल रहा था। ग्रामीणों से सीधे आवेदन प्राप्त कर तत्काल सत्यापन के बाद योजना का लाभ दिए जाने की व्यवस्था को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था। इसी सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी अभियान को व्यापक स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिविरों में पात्र लाभुकों को किसी भी हालत में वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए अलग से सहायता काउंटर की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोग योजनाओं को समझ सकें और उनका लाभ उठा सकें।
शिविरों में निम्नलिखित मुख्य प्रक्षेत्रों से संबंधित आवेदन प्राथमिकता के आधार पर लिए जाएंगे—
जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, LAMPS–PACS सदस्यता अभियान, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, पशुधन योजना, अबुआ आवास योजना, राशन कार्ड संशोधन, बिजली बिल से जुड़ी शिकायतें, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, वन पट्टा वितरण, केसीसी वितरण तथा अन्य सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं का तत्काल निराकरण।
शिविरों में होंगे ये प्रमुख कार्य
ग्रामीणों को सभी सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देना
विभिन्न योजनाओं से जुड़े आवेदन प्राप्त करना
आवेदनों का त्वरित निष्पादन
शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अभियान के माध्यम से जिले के सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविरों में अधिक से अधिक लाभुकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए।