डुमरी–गिरिडीह मार्ग पर अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार,एसपी गिरिडीह के निर्देश पर पीरटांड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई..

गिरिडीह पुलिस की सटीक कार्रवाई, तस्करों की बड़ी साजिश नाकाम।

Abhimanyu Kumar
3 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

डुमरी–गिरिडीह मुख्य मार्ग होकर बिहार भेजी जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप को गिरिडीह पुलिस ने एक सफल छापामारी अभियान के दौरान जब्त कर लिया। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर संचालित इस कार्रवाई में एक ट्रक व एक एक्सयूवी 500 वाहन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

IMG-20250603-WA0002

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शराब तस्करों का गिरोह ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब लादकर पीरटांड़ होते हुए बिहार भेजने की फिराक में था। तस्करों ने ट्रक को एक छोटी गाड़ी से स्कोर्ट भी कर रखा था, ताकि पुलिस की निगरानी से बचा जा सके। सूचना मिलते ही एसपी गिरिडीह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम गठित की।

टीम ने पीरटांड़ थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक लाल रंग की एक्सयूवी 500 (संख्या UP-16K-0555) पुलिस को चकमा देकर भागने लगी, जबकि ट्रक (संख्या DL-1LN-6737) को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए एक्सयूवी को भी काबू में कर लिया।

Advertisement..

ट्रक की तलाशी में पुलिस टीम को पानी की पेटियों के पीछे छिपाकर रखी गई लगभग 380 पेटी 999 गोल्ड प्रीमियम व्हिस्की (कुल 4560 बोतल) और 32 पेटी एडेनिस कंपनी का पैकेज्ड वाटर (384 बोतल) बरामद हुई। जब्त अवैध शराब की अनुमानित कीमत 28 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

 

गिरफ्तार तस्कर

1. मुबारिक (43 वर्ष), चालक — ग्राम उदागा, थाना कामन, जिला भरतपुर (राजस्थान)

2. राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद कुमार निराला उर्फ महादेव गणेश (35 वर्ष) — ग्राम आदर्श नगर, टाटीसिलवे, रांची

3. रोहित गोप (22 वर्ष) — ग्राम प्रेम नगर, तोरपा, जिला खूंटी

राहुल शर्मा के पास से 30,000 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।

मुख्य आरोपी का आपराधिक इतिहास

  • गिरफ्तार आरोपी राहुल शर्मा पर राज्य के कई जिलों में दर्ज मामले पहले से लंबित हैं—
  • पिठोरिया थाना कांड संख्या 88/20 व 89/20
  • औरंगाबाद एक्साइज एक्ट 06/24
  • अनगढ़ा थाना कांड संख्या 97/25
  • रामगढ़ थाना कांड संख्या 58/25
  • चौपारण थाना कांड संख्या 323/25

छापामारी टीम

  • एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में इस सफल अभियान को अंजाम दिया गया। टीम में—
  • अंचल पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद
  • थाना प्रभारी दीपेश कुमार
  • पु.अ.नि. जितेंद्र सिंह बिष्ट

पीरटांड़ थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

पुलिस की इस त्वरित और संगठित कार्रवाई से शराब तस्करों के सिन्डिकेट को बड़ा झटका लगा है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page