गिरिडीह। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगाबाद अंचल के CI सुरेंद्र यादव और उनके सहयोगी मुकेश कुमार को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को ACB की टीम गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया के लिए धनबाद ले गई है।
जानकारी के अनुसार, जमीन के म्यूटेशन के लिए CI सुरेंद्र यादव द्वारा घूस मांगने की शिकायत ACB से की गई थी। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद ACB ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत कार्रवाई करते हुए रिश्वत की रकम लेते समय दोनों को पकड़ लिया। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
#ACB #AntiCorruption #BriberyCase #JharkhandNews #GiridihNews #CrimeNews #BreakingNews #LawAndOrder #IndianBureaucracy #CorruptionFree #GiridihViews
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।