संत जोसेफ स्कूल गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ वार्षिक समारोह…

Abhimanyu Kumar
2 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

 गिरिडीह के बेहद प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान संत जोसेफ स्कूल में शनिवार को दोपहर 4 बजे से लगभग 7 बजे तक वार्षिक समारोह (एनुअल फंक्शन) का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर पूरी तरह उत्सव के रंग में रंगा नजर आया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

IMG-20250603-WA0002

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ एवं डीएसपी उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन, मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण का महत्व बताया। साथ ही उन्होंने अपनी सफलता के अनुभव साझा करते हुए छात्रों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्रदान की। अतिथियों ने इस भव्य आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन एवं आयोजन समिति की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन भी किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। ग्रुप सिंगिंग, ग्रुप डांस सहित कई रंगारंग एवं रोचक कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों और दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाया, बल्कि विद्यालय में दी जा रही समग्र शिक्षा की झलक भी पेश की।

Advertisement

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि

यह दिन विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने बताया कि विद्यालय केवल किताबी शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देता है। शिक्षा के साथ-साथ नैतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और बौद्धिक विकास को भी समान महत्व दिया जाता है। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों एवं अतिथियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएँ, कर्मचारी, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह का समापन हर्ष, उल्लास और सकारात्मक संदेश के साथ किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page