रांची: रेल यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों में निगरानी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। रांची रेल डिविजन से संचालित होने वाली ट्रेनों में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस योजना को दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय से औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है।
रांची रेल मंडल के डीआरएम करुणानिधि सिंह ने बताया कि पहले चरण में लंबी दूरी की ट्रेनों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। इन ट्रेनों में अत्याधुनिक तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो न केवल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाएंगे, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी अहम भूमिका निभाएंगे।
रेलवे बोर्ड की महत्वाकांक्षी योजना के तहत देशभर में कुल 74 हजार कोच और 15 हजार लोकोमोटिव में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। योजना के अनुसार प्रत्येक कोच में प्रवेश द्वार के पास चार कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि प्रत्येक लोकोमोटिव में सामने, पीछे और दोनों ओर कुल छह कैमरे स्थापित किए जाएंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये कैमरे हाई स्पीड ट्रेन संचालन के दौरान भी प्रभावी ढंग से रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार और कम रोशनी की स्थिति में भी कैमरों की रिकॉर्डिंग क्षमता सटीक और स्पष्ट होगी।
गौरतलब है कि कैमरों की स्थापना इस तरह से की जाएगी कि यात्रियों की निजता बनी रहे। कैमरे केवल ट्रेन के दरवाजों और सामान्य आवागमन वाले हिस्सों में लगाए जाएंगे, न कि निजी स्थानों पर। इससे यात्रियों की गोपनीयता प्रभावित नहीं होगी।
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रेनों में चोरी, छेड़छाड़ और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। साथ ही, किसी भी घटना की जांच में जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) को भी बड़ी सहायता मिलेगी।
आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने हाल ही का एक उदाहरण साझा करते हुए बताया कि 4 दिसंबर को तपस्विनी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में एक यात्री के बैग की चोरी हुई थी। सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान की गई, जिनकी तस्वीरें सामने आईं। इसके बाद राउरकेला आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से नकद राशि तथा पेन बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि यदि कैमरे नहीं होते, तो चोर की पहचान करना काफी मुश्किल हो सकता था।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस योजना के लागू होने के बाद यात्रियों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ेगा और ट्रेनों में सफर पहले से अधिक सुरक्षित और निश्चिंत होगा। आने वाले दिनों में रांची रेल डिविजन की ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगने से रेल सुरक्षा व्यवस्था में एक नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद है।