गिरिडीह में ठंड का कहर, तापमान गिरकर 7 डिग्री पर पहुंचा, कोहरे की चादर में लिपटा पूरा शहर…

गिरिडीह में ठंड और घने कोहरे की कहर...

Abhimanyu Kumar
2 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह जिले में ठंड का असर लगातार तेज होता जा रहा है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आया। अचानक बढ़ी ठंड ने आम लोगों के साथ-साथ खास तबके की परेशानियों को भी बढ़ा दिया है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

IMG-20250603-WA0002

सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के कारण पूरा शहर मानो कोहरे की चादर में लिपटा रहा। बाजारों में भी इसका असर देखने को मिला, जहां ठंड और कोहरे के कारण दुकानें सामान्य दिनों की तुलना में काफी देर से खुलीं। बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और अभिभावकों की चिंताएं भी बढ़ गईं।

 

वहीं कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को दिन में भी गाड़ियों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। ठंड का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर देखने को मिल रहा है, जिन्हें खुले में काम करने और रात गुजारने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में मजदूर अलाव जलाकर किसी तरह ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। सुबह होते ही कई इलाकों में लोग अलाव के सहारे ठंड से राहत लेते नजर आए। मौसम विभाग के संकेतों के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की जरूरत है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page