बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर सार्वजनिक काली मंडा परिसर में रविवार को श्री दुर्गा राम जी की 50 वर्षों की निस्वार्थ सेवा के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह सह भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समारोह का आयोजन मंदिर समिति के माननीय अध्यक्ष अजय कुमार बगड़िया के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर श्री दुर्गा राम जी को मंदिर में पांच दशकों तक समर्पित भाव से की गई सेवा के लिए अंगवस्त्र व सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वक्ताओं ने उनके अनुशासन, ईमानदारी और सेवा भावना की सराहना करते हुए इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम के दौरान संध्या 4 बजे से 7 बजे तक भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया। श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए और मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा।


कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप अग्रवाल, महेश शर्मा, मनोज सांघाई, रवि राज, आलोक जी, प्रकाश साव, पवन शंघाई, उदय गुप्ता, जवाहर साव, पप्पू राम एवं नवीन कुमार की अहम भूमिका रही।
समारोह के अंत में अध्यक्ष अजय कुमार बगड़िया ने सभी सहयोगियों, आयोजकों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।