शांति और सुरक्षा के लिए मीडिया की भूमिका पर जोर, गिरिडीह में पुलिस–मीडिया संवाद कार्यक्रम आयोजित, पत्रकारों को किया गया सम्मानित…

Share This News

माज में शांति, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस केंद्र गिरिडीह स्थित सभागार में पुलिस–मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह द्वारा की गई, जिसमें जिले के विभिन्न प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया।

Advertisement

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिले में विगत दिनों संपन्न हुए पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन में मीडिया के सकारात्मक एवं जिम्मेदार योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि जन-जागरूकता फैलाने, अफवाहों पर रोक लगाने तथा आम जनता तक सही सूचना पहुँचाने में मीडिया की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।

इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट रिपोर्टिंग एवं जनहित से जुड़ी खबरों के माध्यम से समाज को जागरूक करने वाले पत्रकारों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Advertisement..

कार्यक्रम के दौरान पुलिस एवं मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकारों ने विधि-व्यवस्था संधारण को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए तथा भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा,

“मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। गिरिडीह पुलिस निर्भीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता का सम्मान करती है। हमारा उद्देश्य पुलिस और मीडिया के आपसी सहयोग से जिले को अपराध मुक्त एवं सुरक्षित बनाना है।”

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के संवादात्मक कार्यक्रमों से पुलिस और पत्रकारों के बीच आपसी समझ, विश्वास एवं सामंजस्य और अधिक सुदृढ़ होगा, जिसका लाभ समाज एवं आम नागरिकों को मिलेगा।

Related Post