मुफस्सिल थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारने वाले पाँच आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार, हथियार बरामद,एसपी गिरिडीह के निर्देश पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई…

Share This News

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी बस्ती में मंगलवार शाम खुर्शीद अंसारी को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारने की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी थी। घटना की सूचना शाम करीब 5:30 बजे पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को मिली। सूचना मिलते ही एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

विशेष टीम ने मानव-खुफिया तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तेजी से छानबीन शुरू की। पुलिस की सक्रियता का नतीजा यह हुआ कि सिर्फ 12 घंटों के भीतर इस सनसनीखेज वारदात में शामिल मुख्य आरोपी सहित कुल पाँच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement..

मुख्य आरोपी मो. जाकिर अंसारी उर्फ जग्गू (20 वर्ष) की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद कर ली गई। पुलिस का मानना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती तो आरोपी फरार हो

सकते थे।

Related Post