गिरिडीह के झंडा मैदान में शनिवार को पहली बार ‘किसना डायमंड मैराथन’ का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन किया गया। यह आयोजन H.K. Group के संस्थापक एवं देश के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री घनश्याम ढोलकिया के सौजन्य से संपन्न हुआ। गिरिडीह में इतने बड़े स्तर पर आयोजित इस मैराथन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

मैराथन का आयोजन 28 दिसंबर 2025 को सुबह 7 बजे किया गया। 5 किलोमीटर की दौड़ को वन प्रमंडल पदाधिकारी (DFO) मनीष तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं, खिलाड़ियों और फिटनेस प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप डायमंड ज्वेलरी देकर सम्मानित किया गया, जिसने प्रतिभागियों का उत्साह और बढ़ा दिया। यह आयोजन भारत सरकार की ‘स्वच्छ भारत’ और ‘स्वस्थ भारत’ अभियान के तहत एक जन-जागरूकता कार्यक्रम के रूप में किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता, फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित करना रहा।

इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि देश के 100 शहरों में एक साथ ‘किसना डायमंड मैराथन’ का आयोजन किया गया, जिससे इसके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन का हिस्सा बनना गिरिडीह शहर के लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम के दौरान कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों में मोहन बगड़िया, राजकुमार बर्नवाल, प्रकाश गोयनका, विकास कुमार, मनीष टारवे, सीए दीपक संथोलिया, अभिषेक जैन सहित कई लोग उपस्थित रहे।
आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की कि वे इस तरह के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी करें, क्योंकि यह केवल एक मैराथन नहीं बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।