जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। उपायुक्त ने एक-एक कर सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

दरबार का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए – उपायुक्त गिरिडीह
जनता दरबार में पेंशन, राशन कार्ड, आवास एवं अन्य विभागीय मामलों से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन मामलों का तुरंत निपटारा संभव है, उन्हें नियमानुसार बिना देरी के समाधान किया जाए।
Advertisement
कल से शुरू होगा कंबल वितरण अभियान
उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिले में बुधवार से कंबल वितरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बढ़ती ठंड और शीतलहरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जरूरतमंदों को राहत देने के लिए विशेष पहल की है।
कुल 68,000 कंबल वितरित किए जाएंगे।
50% कंबल प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर दिए जाएंगे।
शेष 50% कंबल जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा वितरित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो। इसी उद्देश्य से जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, श्रमिक क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। संबंधित अधिकारियों को अलाव स्थलों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
राशन कार्ड संबंधी शिकायतों का समाधान तेज
उपायुक्त ने बताया कि जनता दरबार में राशन कार्ड से संबंधित बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए आपूर्ति विभाग ने अब तक 6000 से अधिक नए राशन कार्ड जारी किए हैं तथा नाम सुधार का कार्य भी तेजी से किया गया है।
जिले में करीब 10,000 नए राशन कार्डों की वैकेंसी उपलब्ध है, जिसके लिए प्रक्रिया को और तेज किया गया है ताकि पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन समाज के वंचित एवं जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे उनके दैनिक जीवन पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।