गिरिडीह: अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार…

Share This News

गिरिडीह जिले के खुबरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को गुप्त सूचना मिली थी कि खुबरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध अंग्रेजी शराब की खरीद-फरोख्त की जा रही है। सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।

 वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया मामला

छापामारी दल द्वारा जमुआ रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग की टाटा नेक्सन कार (पंजीयन संख्या JH-01-FL-6135) को रोका गया। पुलिस को देखकर वाहन चालक भागने लगा, लेकिन हनुमान मंदिर, जमुआ रोड के पास वाहन को पकड़ लिया गया।

डिक्की से मिली अवैध शराब

वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की से कुल तीन कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार आरोपियों के नाम

क्रम संख्या नाम उम्र पिता का नाम थाना
1 चेबलाल साव 26 वर्ष स्व. धनपत राय बरसोरिया थाना, गिरिडीह
2 प्रदीप साव 23 वर्ष स्व. कारू साव बरसोरिया थाना, गिरिडीह
3 प्रभेश साव स्व. धनपत साव बरसोरिया थाना, गिरिडीह

 

तीनों आरोपी बरसोरिया थाना, गिरिडीह (मुफस्सि) क्षेत्र के निवासी हैं।

 बरामद शराब का विवरण

ब्रांड 375 ml (पीस) 180 ml (पीस)
Royal Stag 12 11
Royal Challenge 21 2
B7 23 2
Iconiq White 4 13

बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹29,600 बताई जा रही है।

शराब तस्करी में प्रयुक्त टाटा नेक्सन कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में खुबरा थाना प्रभारी सहित रिजर्व गार्ड के पुलिसकर्मी शामिल थे।

Related Post