गिरिडीह (झारखंड): जमुआ थाना क्षेत्र के जियोटोल गांव के रहने वाले राहुल कुमार देव ने कठिन परिस्थितियों के बीच पढ़ाई करते हुए एसएससी सीजीएल (JSSC CGL) परीक्षा में सफलता हासिल की है. ग्रामीण परिवार से आने वाले राहुल के पिता होमगार्ड हैं. ऐसे में संसाधन सीमित थे, लेकिन उनके सपने बड़े. राहुल बताते हैं कि उनके दादाजी स्व मुरली नारायण देव हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करते थे और यही प्रेरणा उन्हें हर चुनौती से लड़ने का हौसला देती रही.
राहुल ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड से पास की. इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए रांची गए और रांची यूनिवर्सिटी से मैथ्स ऑनर्स से स्नातक किया. निरंतर अभ्यास और अनुशासन की मदद से वह BSO (ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर) के पद पर चयनित हुए. उनकी सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और युवा इसे प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं.
Advertisement
कम संसाधन, बड़े सपने और पढ़ाई के प्रति समर्पण
लगातार आर्थिक दबाव के बीच पढ़ाई आसान नहीं थी, पर राहुल ने हालातों को कभी बहाना नहीं बनने दिया. दिन में कामकाज और घर के माहौल के बीच समय निकालकर उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. पिता होमगार्ड होने के कारण परिवार की आय सीमित थी, लेकिन शिक्षा के प्रति उनके संकल्प ने कभी कमी महसूस नहीं होने दी.
राहुल कहते हैं कि गांव से निकलकर शहर की प्रतिस्पर्धा में कदम रखना आसान नहीं था, पर दादाजी की सीख “पढ़ाई ही जिंदगी बदल सकती है” हमेशा आगे बढ़ाती रही. राहुल का मानना है कि सरकारी नौकरी का मतलब सिर्फ स्थिर करियर नहीं, बल्कि लोगों का भरोसा जीतना और उनकी जरूरतों को समझकर काम करना है.
संघर्ष, अनुशासन और सकारात्मक सोच का परिणाम
राहुल की सफलता ने गिरिडीह के युवाओं में नई उम्मीद जगाई है. ग्रामीण परिवेश से प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करना इस बात का प्रमाण है कि सही रणनीति, मेहनत और निरंतरता से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. वे कहते हैं कि आधुनिक डिस्ट्रैक्शन से दूर रहकर नियमित पढ़ाई ही सफलता की असली चाभी है. राहुल सोशल मीडिया और मोबाइल से दूरी बनाकर किताबों पर फोकस करते थे, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और विषयों पर पकड़ मजबूत हुई. उनके अनुसार, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कठिनाइयों से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि एक-एक दिन अपनी तैयारी को मजबूत करते रहना चाहिए. राहुल की यात्रा इस बात का उदाहरण है कि परिस्थिति चाहे कैसी भी हो, सपने पूरे किए जा सकते हैं.
हाइकोर्ट के आदेश के बाद जारी हुआ रिजल्ट
झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सामान्य स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL)-2023 का परीक्षाफल जारी कर दिया है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से घोषित परिणाम में कुल 1932 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए सफल घोषित किया गया है. वर्ष 2023 में इस भर्ती के तहत 2025 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 847, कनीय सचिवालय सहायक के 293, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 170, प्लानिंग असिस्टेंट के चार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 191, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 249 और अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के 178 पद शामिल थे.
तीन दिसंबर को प्रकाश कुमार व अन्य की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने आयोग को परिणाम शीघ्र प्रकाशित करने और राज्य सरकार को नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था. इसी आदेश के आलोक में JSSC ने रिजल्ट जारी किया.

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।