नववर्ष और आगामी दिनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए खंडोली डैम एवं उसरी फॉल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। अधिकारियों द्वारा दोनों पर्यटन स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा से जुड़े तमाम बिंदुओं पर संबंधित थाना प्रभारी और एसडीपीओ सदर को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान यह तय किया गया कि किन-किन स्थानों पर महिला बल और पुरुष बल की आवश्यकता होगी, बलों की तैनाती कैसे की जाएगी, ट्रैफिक व्यवस्था कैसी रहेगी, कहां बैरिकेडिंग होगी तथा टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों को कहां तक आने की अनुमति दी जाएगी। इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

नाव परिचालन को लेकर भी सख्त नियम बनाए गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नाव पर सवार होने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से लाइफ जैकेट पहनाई जाएगी। नाव वही व्यक्ति चलाएगा जो इसके लिए अधिकृत होगा और हर बार सवारियों को बैठाने से पहले उन्हें सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए जाएंगे, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

प्रशासन ने अनुमान जताया है कि 27 तारीख से भीड़ में और वृद्धि हो सकती है। इसे देखते हुए 27 दिसंबर से लेकर जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह, आवश्यकता पड़ने पर 14 जनवरी तक पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रखी जाएगी। नए साल के मौके पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
दोनों ही पर्यटन स्थलों पर शराब के सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। चोरी-छिपे शराब लाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिस द्वारा शराब की बोतलें जब्त कर नष्ट की जाएंगी। साफ निर्देश है कि किसी भी हालत में खंडोली डैम या उसरी फॉल को पिकनिक स्पॉट के रूप में शराब सेवन के लिए इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा।
इसके अलावा थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि शाम ढलने और भीड़ कम होने के बाद सैलानियों को धीरे-धीरे बाहर निकाला जाए। जब सभी लोग और वाहन सुरक्षित रूप से निकल जाएं, उसके बाद ही पुलिस बल की वापसी होगी।
अधिकारियों ने सैलानियों से अपील की है कि खंडोली डैम और उसरी फॉल बेहद सुंदर प्राकृतिक स्थल हैं। यहां आएं, प्रकृति का आनंद लें, लेकिन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जहां पार्किंग के लिए कहा जाए, वहीं वाहन खड़ा करें और छोटे बच्चों पर खास नजर रखें। अपने सामान की स्वयं सुरक्षा करें।
Advertisement
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मौके पर मौजूद टीओपी या ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क करने की अपील की गई है। प्रशासन का कहना है कि सैलानियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर स्तर पर व्यवस्था की गई है, ताकि सभी लोग सुरक्षित और सुखद अनुभव के साथ लौट सकें।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।