गिरिडीह की सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द रंग के तत्वावधान में 23 व 24 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता ‘आजा नचले’ का शुभारंभ मंगलवार को गिरिडीह नगर भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, रेड क्रॉस चेयरमैन अरविंद कुमार, रवि राज, मुकेश आनंद एवं रामजी प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन के पश्चात असम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात एवं झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपनी आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी प्रतिभागी अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।


निर्णायक मंडली द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, फोक एवं मॉडर्न ग्रुप वर्ग में विजेताओं की घोषणा की जाएगी। पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष श्रुति सिन्हा, सचिव पुरुषोत्तम कुमार दास सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।