गिरिडीह : जमीन विवाद को लेकर महिला पर हमला, डीएसपी कार्यालय के बाहर घात लगाकर की गई मारपीट…

Share This News

गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर चपूवाडीह पंचायत निवासी सुमित्रा मंडल के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। घटना डीएसपी कार्यालय के बाहर घटी, जहां महिला आरोपित पक्ष द्वारा हमला किए जाने की बात कही है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

पहला पक्ष सुमित्रा मंडल ने बताया कि वह जमीन संबंधी मामले को लेकर डीएसपी से मिलकर कार्यालय से बाहर निकली ही थीं कि दूसरे पक्ष के जय प्रकाश मंडल, पिता बाबूलाल मंडल, निवासी पीरहाकट्टा, पंचायत जरुवाडीह, अपने अन्य साथियों के साथ पहले से घात लगाए बैठे थे। बाहर निकलते ही उन पर धावा बोल दिया गया और पेट पर पैर से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 

महिला ने बताया कि उनके घर के आगे की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। दूसरे पक्ष का दावा था कि उस जमीन में जय प्रकाश मंडल का भी हिस्सा है। मामले में नापी कर जमीन की सीमा तय कर दी गई थी, जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट भी दिखे थे।

इसके बावजूद डीएसपी कार्यालय में अंतिम सुनवाई के लिए दोनों को बुलाया गया था। लेकिन इसी दौरान महिला के अनुसार बाहर निकलते ही घात लगाकर उन पर हमला किया गया। वहीं दूसरे पक्ष ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं ,महिला द्वारा मुझे फंसाने का साजिश हैं। हालांकि मामले को लेकर पुलिस ने सनहा दर्ज कर ली हैं।

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। महिला ने पुलिस प्रशासन से हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Related Post