झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र के भविष्य को लेकर आज नई दिल्ली में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय आयुष एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रताप राव जाधव और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के बीच व्यापक सहमति बनी। इस बैठक को झारखंड के स्वास्थ्य इतिहास में एक निर्णायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है।
Advertisement
बैठक में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए। इनमें हेल्थ कॉटेज की स्थापना, आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी का गठन, राज्य के मेडिकल कॉलेजों का सशक्तिकरण, रिम्स एवं सदर अस्पताल (रांची) का उन्नयन, साथ ही झारखंड में 7 AI आधारित हाईटेक मेडिकल लैब स्थापित करने पर सहमति बनी। इन सभी योजनाओं को 60:40 (केंद्र:राज्य) फंडिंग फॉर्मूले के तहत लागू किया जाएगा।
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री प्रताप राव जाधव ने स्पष्ट कहा कि पिछले दो दशकों तक झारखंड का स्वास्थ्य क्षेत्र उपेक्षित रहा, लेकिन अब राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि वे केवल मंत्री नहीं, बल्कि एक डॉक्टर के रूप में झारखंड की जनता की सेहत को अपना मिशन मानते हैं। उनका उद्देश्य है कि गरीब, आदिवासी और वंचित वर्ग तक बेहतर और आधुनिक इलाज की सुविधा पहुँचे।
इसी क्रम में झारखंड में मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना का भी ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है, जिससे राज्य में मेडिकल शिक्षा और शोध को नई दिशा मिलेगी। अब तक मेडिकल यूनिवर्सिटी और फैकल्टी के अभाव में राज्य को डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा था, जिसे यह यूनिवर्सिटी दूर करने में अहम भूमिका निभाएगी।
मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रांची के बिरसा/बूटी मोड़ (बुंडू क्षेत्र) में प्रस्तावित भूमि का शीघ्र निरीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, प्रधान सचिव अजय कुमार सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से झारखंड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में अब ऐतिहासिक और दूरगामी परिवर्तन तय माने जा रहे हैं।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।