खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन एक्शन मोड में, अवैध दवा बिक्री पर धनवार में छापेमारी….

Share This News

धनवार: खोरीमहुआ अनुमंडल के एसडीएम अनिमेष रंजन इन दिनों पूरी तरह से एक्शन में हैं। अवैध खनन पर नकेल कसने के साथ-साथ अब वे प्रतिबंधित दवा और कफ सिरप की अवैध बिक्री पर भी सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में एसडीएम रंजन ने गुरुवार देर शाम धनवार थाना पुलिस के साथ धनवार बाजार, केंदुआ और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया।

अभियान के दौरान दवा दुकानों के लाइसेंस, फार्मासिस्ट के प्रमाणपत्र, दवाओं का स्टॉक, कोल्ड चेन (फ्रिज) की स्थिति और बिक्री का रिकॉर्ड सहित कई बिंदुओं की बारीकी से जांच की गई।

जांच के क्रम में धनवार बाजार स्थित आजाद फार्मा में गंभीर लापरवाही पाई गई। दुकान पर फार्मासिस्ट मौजूद नहीं थे और फ्रिज बंद मिला, जो दवाओं के संरक्षण मानकों का स्पष्ट उल्लंघन है। वहीं संदीप मेडिकल हॉल में भी कई अनियमितताएँ और नियमों के उल्लंघन की बातें सामने आईं।

अधिकारियों ने बताया कि कई दुकानों पर बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा बेचने की प्रवृत्ति और स्टॉक रिकॉर्ड में अनियमितताएँ देखी गईं, जो कानूनन दंडनीय है।

छापेमारी के दौरान एसडीएम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अनियमितता, ग़लत स्टॉकिंग या अवैध रूप से प्रतिबंधित दवा की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध दवा बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

जांच अभियान में गिरिडीह ड्रग इंस्पेक्टर अरुप रतन साहू, धनवार सीओ यशवंत कुमार सिन्हा, धनवार बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।