अवैध खनन, अनाधिकृत परिवहन और बढ़ते अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर खोरीमहुआ एसडीओ ने बैठक कर निर्देश दिए।

Share This News

खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन, खनिजों के अनाधिकृत परिवहन, बिना लाइसेंस संचालित क्रेशर इकाइयों और बाजार क्षेत्रों में बढ़ते अतिक्रमण की गंभीर समस्या पर लगाम लगाने के उद्देश्य से गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीपीओ, सभी अंचल अधिकारी, थाना एवं ओपी प्रभारी सहित मोटरयान निरीक्षक उपस्थित थे।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

बैठक में एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन और खनिजों के गैरकानूनी परिवहन से सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही धूल, ध्वनि और अन्य प्रदूषणकारी गतिविधियों से पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है, जो जन-स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।

उन्होंने अवैध खनन पर तुरंत रोक लगाने, विशेष गश्ती दल सक्रिय करने और बिना लाइसेंस चल रहे क्रेशरों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Advertisement

इसी दौरान धनवार बाजार, घोड़थम्बा और जमुआ चौक में सड़क एवं फुटपाथ पर बढ़ते अतिक्रमण को भी बड़ी समस्या बताते हुए एसडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्ती बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन तीनों स्थानों से चिह्नित अतिक्रमण एक सप्ताह के भीतर हटाया जाए तथा दोबारा अतिक्रमण रोकने के लिए नियमित निरीक्षण और पुलिस-प्रशासन की संयुक्त गश्त चलाई जाए।

Advertisement

एसडीओ अनिमेष रंजन ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित, बाजार व्यवस्था और यातायात सुगमता में बाधा डालने वाले अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर कठोर कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।

 

 

Related Post