किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, लताकी पंचायत में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, 100 क्विंटल धान की खरीद

Share This News

ताकी पंचायत में किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए धान क्रय केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया गया, जिसके साथ ही धान की खरीद प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पहले ही दिन केंद्र पर लगभग 100 क्विंटल धान की खरीद की गई।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष इरफान आलम, जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा, मुखिया अमेला देवी, मुखिया प्रतिनिधि संजय हाजरा, जन सेवक अनिल गोस्वामी, रियाज आलम, अफजल हुसैन, मास्टर लुकमान, प्रोफेसर मजहर, रफीक साहब, बासनी यादव, छोटन रजक सहित जिला व प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

धान क्रय केंद्र के खुलने से क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है। अब किसानों को अपने धान को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बेचने की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें उचित मूल्य प्राप्त होगा और बिचौलियों पर निर्भरता भी कम होगी। ग्रामीण किसानों ने इस पहल के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया

Related Post