भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए किराए को लेकर अहम फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार 26 दिसंबर 2025 से देशभर की ट्रेनों के किराए में संशोधन लागू किया जाएगा। इस फैसले का असर करोड़ों रेल यात्रियों पर पड़ेगा, हालांकि छोटी दूरी के यात्रियों को बड़ी राहत भी दी गई है।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों से कोई अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा। इससे रोजमर्रा की यात्रा करने वाले यात्रियों, छात्र-छात्राओं और मजदूर वर्ग को राहत मिलेगी। रेलवे का कहना है कि आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
वहीं लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को मामूली बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा। 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर साधारण श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे किराया बढ़ाया जाएगा। वहीं राजधानी, वंदे भारत और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने पर यात्रियों को भी अब अधिक रुपए देने होंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस किराया संशोधन से रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है। इस राशि का उपयोग रेल परिचालन लागत को संतुलित करने और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए किया जाएगा।