नववर्ष से पूर्व गिरिडीह में सख्त सुरक्षा व्यवस्था, एसपी ने किया शहरी क्षेत्रों का निरीक्षण, जनकल्याण में भी दिखी संवेदनशीलता

“रात के अंधेरे में निकले गिरिडीह पुलिस कप्तान, सुरक्षा का लिया जायजा, ठंड में सो रहे जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल...

Abhimanyu Kumar
2 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

ववर्ष के आगमन से पहले जिले में शांति, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से गिरिडीह पुलिस अधीक्षक द्वारा शहरी क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों तथा संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की और ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कता के साथ कार्य करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहरी इलाकों में सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया गया। अभियान के तहत दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की जांच की गई, जिसमें वाहन कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई। पुलिस ने साफ शब्दों में कहा कि नववर्ष के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रहेगी और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ बिना किसी नरमी के सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

निरीक्षण एवं भ्रमण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ठंड से राहत के लिए जरूरतमंद बुजुर्गों एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जनकल्याण के कार्यों में भी अग्रसर रहना उसकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

Advertisement

यह उल्लेखनीय है कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक जनकल्याण हेतु सदैव अग्रसर रहते हैं और शहर की विधि-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते। उनके नेतृत्व में पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय रहकर आम जनता की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित कर रहा है।

पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे नववर्ष का स्वागत शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क एवं मुस्तैद है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page