गिरिडीह का 53वां स्थापना दिवस बुधवार को बिशनपुर स्थित वार्ड नंबर दो के समाजसेवी एवं वार्ड प्रत्याशी दानिश अहमद के कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर स्थापना दिवस का जश्न मनाया गया। बढ़ती ठंड को देखते हुए 60 बच्चों के बीच ग्राम टोपी, पेन एवं कॉपी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार उपस्थित रहे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अख्तर इमाम, कानन किस्कू एवं कैफ गद्दी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त थाना चौकीदार मुस्तफा अंसारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी अतिथियों द्वारा बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें नवजीवन, अजमत शेख, आयन शमीम, जहिर शेख, सोहेल समेत कई लोग शामिल थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी दानिश अहमद ने कहा कि गिरिडीह स्थापना दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का भी अवसर है।
वहीं पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने गिरिडीह वासियों को जिले के 53वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज गिरिडीह हर क्षेत्र में तेज़ी से विकास कर रहा है। शैक्षणिक, औद्योगिक और रोजगार के क्षेत्र में नई संभावनाएं पैदा हो रही हैं। सरकार द्वारा बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराए जाने से अब छात्रों का बाहर पलायन भी रुका है। आने वाले दिनों में विश्वविद्यालयों और औद्योगिक संस्थानों से गिरिडीह के विकास को और गति मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।