साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनीं आमजन की समस्याएं, कई मामलों का मौके पर समाधान

Share This News

गिरिडीह: जिला उपायुक्त श्री रामनिवास यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया और अपनी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं।

उपायुक्त ने एक-एक कर उपस्थित नागरिकों की शिकायतें गंभीरतापूर्वक सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता दरबार शासन-प्रशासन और आम नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम है, जिससे समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान संभव हो पाता है।

इस दौरान जनता दरबार में कुल लगभग 40 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें बिजली विपत्र, भूमि विवाद, पेंशन, पारिवारिक कलह, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, आवास, राशन कार्ड एवं अन्य जनसुविधाओं से जुड़े मामले प्रमुख रहे। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों पर संवेदनशीलता के साथ शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

उपायुक्त श्री यादव ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समयबद्ध समाधान करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव है, उनका नियमानुसार त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निराकरण भी किया, जिससे आवेदकों में संतोष और विश्वास देखने को मिला।

Related Post