गिरिडीह में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री बिनोद कुमार सिंह ने गिरिडीह मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम का भ्रमण कर वहां निवासरत बुजुर्गों, जरूरतमंदों एवं असहायों के बीच कंबल का वितरण किया।
Advertisement
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना तथा उनकी आवश्यकताओं, स्वास्थ्य सेवाओं, भोजन एवं आवासीय सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि बुजुर्गों को हर संभव बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें समय पर सुनिश्चित किया जाए।
श्री सिंह ने कहा कि बढ़ती ठंड के कारण किसी भी गरीब, असहाय या बुजुर्ग को कठिनाई न हो, यह जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से जिले के सभी अनुमंडलों एवं प्रखंडों में अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है।

इसके साथ ही शीतलहर एवं रात के तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में अलाव की व्यापक व्यवस्था की गई है।
Advertisement
गिरिडीह मुख्यालय के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, खुले स्थानों पर सोने वाले लोगों की बस्तियों सहित जिले के सभी प्रखंडों में अलाव जलाए जा रहे हैं। पंचायत भवन परिसरों, ग्रामीण हाट-बाजारों, धार्मिक स्थलों, मजदूर चौकियों एवं बेघर तथा दिहाड़ी मजदूरों की अधिक संख्या वाले स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सके।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।