बगोदर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक और कार की भीषण टक्कर में युवक की मौके पर मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

Share This News

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र स्थित सर्विस रोड पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक सूरज कुमार की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक अर्टिगा कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर तीन युवक सवार थे। दुर्घटना होते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल बगोदर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत बगोदर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।

धनबाद में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल सूरज कुमार ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में मातम पसर गया। परिवार वाले रो-रोकर बेहाल हैं। वहीं, अन्य दो घायलों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।