Jio यूजर्स के लिए काम की खबर, सिर्फ 44 रुपये में पूरे साल एक्टिव रहेगा आपका सिम, जानिए आसान तरीका

Abhimanyu Kumar
5 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

ज के डिजिटल दौर में मोबाइल नंबर केवल बातचीत का माध्यम नहीं रह गया है, बल्कि यह हमारी पहचान से जुड़ा एक अहम जरिया बन चुका है। बैंकिंग सेवाओं से लेकर UPI भुगतान, सोशल मीडिया अकाउंट और सरकारी योजनाओं तक, हर जगह मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। ऐसे में अगर किसी कारणवश मोबाइल नंबर बंद हो जाए, तो आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी डर के चलते ज्यादातर उपभोक्ता मजबूरी में महंगे रिचार्ज प्लान करा लेते हैं, जबकि कई बार नंबर का इस्तेमाल बहुत कम या सिर्फ OTP प्राप्त करने तक ही सीमित होता है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

IMG-20250603-WA0002

दरअसल, जियो कंपनी के नियमों के अनुसार यदि किसी सिम कार्ड पर लगातार 90 दिनों तक कोई भी रिचार्ज या गतिविधि नहीं होती है, तो उस नंबर को निष्क्रिय किया जा सकता है। लंबे समय तक इस्तेमाल न होने की स्थिति में कंपनी उस नंबर को किसी अन्य ग्राहक को भी अलॉट कर सकती है। यही कारण है कि लोग अनचाहे खर्च से बच नहीं पाते। हालांकि, कम खर्च में भी जियो सिम को एक्टिव रखने का एक आसान और किफायती तरीका मौजूद है, जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है।

Advertisement

अगर आपको अपने जियो नंबर पर केवल इनकमिंग कॉल और OTP की जरूरत है, तो इसके लिए महंगे अनलिमिटेड प्लान की कोई आवश्यकता नहीं है। जियो का 11 रुपये वाला डेटा पैक इस काम के लिए काफी है। इस पैक को हर 90 दिनों के भीतर एक बार रिचार्ज कराना होता है। पूरे साल में इस तरह चार बार 11 रुपये का रिचार्ज करने पर कुल खर्च सिर्फ 44 रुपये आता है और आपका जियो सिम सालभर एक्टिव बना रहता है। कंपनी के रिकॉर्ड में यह दिखाई देता है कि सिम कार्ड इस्तेमाल में है, जिससे नंबर बंद होने का खतरा नहीं रहता।

 

11 रुपये के इस रिचार्ज में उपभोक्ता को एक घंटे के लिए 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। हालांकि इस पैक में कॉलिंग या SMS की सुविधा नहीं होती, लेकिन यह रिचार्ज यह साबित करने के लिए पर्याप्त होता है कि सिम एक्टिव है। रिचार्ज के बाद थोड़ी देर इंटरनेट इस्तेमाल करने से सिम की गतिविधि दर्ज हो जाती है और अगले 90 दिनों तक नंबर सुरक्षित रहता है। इस दौरान उपभोक्ता को इनकमिंग कॉल और OTP मिलते रहते हैं, जो बैंकिंग और अन्य जरूरी सेवाओं के लिए बेहद जरूरी होते हैं।

 

यह तरीका खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जो अपने जियो सिम को सेकेंडरी या एक्स्ट्रा नंबर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में बहुत से लोग अलग-अलग कामों के लिए अलग नंबर रखते हैं, जैसे बैंकिंग, UPI, सोशल मीडिया या सरकारी दस्तावेजों से जुड़े काम। ऐसे नंबरों पर हर महीने महंगा रिचार्ज कराना जेब पर बोझ बन जाता है। ऐसे में 11 रुपये का यह छोटा सा रिचार्ज सालभर की चिंता खत्म कर सकता है।

 

हालांकि, उपभोक्ताओं को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। हर 90 दिनों की अवधि पूरी होने से पहले 11 रुपये का रिचार्ज जरूर करा लें, ताकि नंबर डिएक्टिव न हो। इसके साथ ही रिचार्ज के बाद थोड़ा-सा डेटा इस्तेमाल करना भी जरूरी है। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि टेलीकॉम कंपनियां समय-समय पर अपनी नीतियों में बदलाव कर सकती हैं, लेकिन फिलहाल इस तरीके से सिर्फ 44 रुपये में जियो सिम को पूरे साल एक्टिव रखा जा सकता है।

 

कम खर्च में बड़ी सुविधा देने वाला यह तरीका उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है, जो सिर्फ जरूरी कामों के लिए अपना मोबाइल नंबर चालू रखना चाहते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page