धनवार रेलखंड पर दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, नियमित संचालन को लेकर बढ़ी क्षेत्रवासियों की उम्मीद

Share This News

धनवार: रविवार दिनांक 28 दिसंबर 2025 को धनवार रेलखंड पर उस समय एक ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला, जब देश की अत्याधुनिक और हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस इस मार्ग से गुजरती हुई नजर आई। तेज रफ्तार, आकर्षक डिजाइन और आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन ने कुछ ही पलों में स्थानीय लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

कई लोगों ने इस यादगार पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया। ट्रेन के गुजरते ही लोगों में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।

जानकारी के अनुसार जसीडीह–झाझा रेलखंड पर मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट को अस्थायी रूप से डाइवर्ट किया गया है। इसी के तहत यह ट्रेन धनवार रेलखंड से होकर गुजरी। हालांकि यह संचालन फिलहाल अस्थायी बताया जा रहा है, लेकिन इससे क्षेत्रवासियों की उम्मीदें जरूर बढ़ गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस रूट से वंदे भारत एक्सप्रेस के नियमित संचालन को लेकर स्थानीय सांसद और केंद्र सरकार के बीच बातचीत जारी है। चर्चा इस बात पर केंद्रित है कि हावड़ा से गया के बीच धनबाद होकर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के रास्ते संचालित किया जा सके। यदि यह प्रस्ताव अमल में आता है, तो इससे गिरिडीह और आसपास के इलाकों को सीधा लाभ मिलेगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि धनवार रेलखंड से वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन का गुजरना क्षेत्र के लिए गौरव और विकास का प्रतीक है। इससे न केवल इलाके की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी, बल्कि भविष्य में यातायात, व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित ठहराव और संचालन इस रूट से सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे गिरिडीह जिला भी देश के आधुनिक रेल नेटवर्क से मजबूती से जुड़ सकेगा।