सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Share This News

गिरिडीह: सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गिरिडीह में सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में दो दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान “यातायात नियम अपनाएं, सुरक्षित झारखंड बनाएं” का नारा दिया गया।

दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन 27 जनवरी 2026 को महाविद्यालय प्रांगण में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चित्र बनाकर जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाकर सभी को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।

दूसरे दिन 28 जनवरी 2026 को महाविद्यालय से उपायुक्त कार्यालय तक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक सह अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह एवं सुभाष पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मौसमी भद्रा ने किया। रैली के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित नारों और तख्तियों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय नशा सेवन एवं मोबाइल फोन का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित होना चाहिए, क्योंकि यह दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि आज के युवा हेलमेट पहनने में संकोच करते हैं, जबकि हेलमेट ही जीवन की सुरक्षा करता है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह, प्रो. कौशल राज, डॉ. ओम प्रकाश राय, डॉ. शमा परवीन, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. बृजमोहन कुमार, प्रो. गुलशन कुमार, प्रो. सोमा सूत्रधार, प्रो. संदीप चौधरी सहित प्रियेस, मिंकल, पूजा, राजेश एवं अन्य प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

 

Related Post