दुधारू पशुओं की तस्करी से आक्रोशित पशुपालकों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस पर गंभीर आरोप..

Share This News

Giridih में लगातार दुधारू पशुओं की चोरी और तस्करी से परेशान गिरिडीह के पशुपालकों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। पशुपालकों ने पुलिस विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। इस प्रदर्शन में JLKM नेता नागेंद्र चंद्रवंशी, पशुपालक निरंजन यादव, अशोक यादव समेत बड़ी संख्या में पशुपालक शामिल हुए।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

प्रदर्शन के दौरान पशुपालक अपने साथ गोवंश लेकर स्टेडियम मैदान से जुलूस निकालते हुए न्यू समाहरणालय पहुंचे, जहां प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई।

पुलिस पर गोवंश तस्करी कराने का आरोप

पशुपालकों ने आरोप लगाया कि गिरिडीह पुलिस की मिलीभगत से गोवंश की तस्करी हो रही है। पशुपालक अशोक यादव ने कहा कि यह प्रदर्शन पुलिस की नाकामी के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि चोरी से संबंधित सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बावजूद नगर थाना पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कार्रवाई न होना इस बात का संकेत है कि नगर थाना से लेकर पूरे गिरिडीह पुलिस की छत्रछाया में दुधारू पशुओं की तस्करी जारी है। पशुपालक संघ ने पुलिस को कड़ा अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

JLKM नेता ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

इस मौके पर JLKM नेता नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि गिरिडीह शहर में अब खुलेआम गोवंश की चोरी हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब चोरों के सिंडिकेट से जुड़े लोगों के फुटेज तक उपलब्ध कराए जा चुके हैं, फिर भी कार्रवाई नहीं होना पुलिस की गंभीर विफलता को दर्शाता है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलिस यदि सिंडिकेट का खुलासा नहीं कर पा रही है, तो यह सीधे तौर पर गिरिडीह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।

प्रशासन के सामने लगाए संरक्षण के आरोप

प्रदर्शन के दौरान पशुपालकों ने सदर बीडीओ और थाना प्रभारी की मौजूदगी में पुलिस पर गोवंश चोरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की।

Related Post