धनवार में शिक्षा की नई पहल, खोरीमहुआ में ग्लोबल अकादमी का हुआ भव्य उद्घाटन…

Share This News

नवार क्षेत्र के खोरीमहुआ स्थित डॉ. अरशद राजी क्लीनिक के प्रथम तल्ले पर मंगलवार को ‘ग्लोबल अकादमी’ नामक शैक्षणिक संस्थान का विधिवत उद्घाट धनवार बीस सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी के हाथों किया गया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में छात्रों को सही मार्गदर्शन, योग्य शिक्षक और नियमित मूल्यांकन की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से ग्लोबल अकादमी की शुरुआत की गई है, ताकि धनवार और आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा मिल सके।

उद्घाटन समारोह में धनवार बीस सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नसीम राही, अंसारी भाई, कमरूल होंदा, मौलाना अहमद राजा, इमरान अंसारी, हम्माद राजा, परवेज आलम, अख्तर अंसारी, विपुल कुमार, नबी हसन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

संस्थान के संचालक अम्बर सर ने बताया कि ग्लोबल अकादमी में सभी बोर्ड (J.A.C./C.B.S.E./I.C.S.E.) के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। यहां कक्षा VIII एवं IX के छात्रों को गणित, विज्ञान एवं अंग्रेज़ी विषयों की शिक्षा दी जाएगी, जबकि XI एवं XII (I.Sc एवं I.A.) के छात्रों के लिए भी विशेष कक्षाओं की व्यवस्था की गई है। छात्रों की प्रगति के लिए नियमित टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।

Related Post