गिरिडीह : प्रतिबंधित मांस ले जाने के आरोप में एक ई-रिक्शा चालक पर हमला करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित चालक मोहम्मद शमीम और उसकी मां शहजादी परवीन ने 13 गौरक्षकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

पीड़िता शहजादी परवीन ने पुलिस को एक वीडियो भी सौंपा है, जिसमें मारपीट की घटना दर्ज है। आरोपियों पर गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, 10 अक्टूबर को कोलडीहा निवासी और टोटो चालक मोहम्मद शमीम अपने वाहन में लगभग 60 किलो प्रतिबंधित मांस लेकर शहर के कुरैशी मुहल्ला से स्टेशन रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान कुछ गौरक्षकों ने उसे रोक लिया और नाम पूछने के बाद बाभनटोली मोड़ ले जाकर उसकी पिटाई कर दी।
हमले में शमीम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान में जुटी है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।