सड़क निर्माण का बोर्ड लगाए बिना मनमाने तरीके से जैसे-तैसे सड़क और पुलिया निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि, विकास के नाम पर घटिया निर्माण नहीं चलेगा, और इसका विरोध करने पर झूठा केस करके जेल भेजने की धमकी भी चलने नहीं दी जाएगी।

मामला सदर प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत जगजगो मोड़ से कुसुंभा तक बन रही कई किमी सड़क निर्माण है। मालूम हो, पूर्व में भी यह सड़क बनी थी, लेकिन उस समय भी घटिया निर्माण होने के कारण ही यह बहुत जल्द जर्जर हो गई। इसलिए पुनः सड़क बनने पर लोग इसी बात से आशंकित हैं कि, कहीं दोबारा भी घटिया सड़क बना दी गई तो उनकी समस्या जस-की-तस रह जाएगी।

ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी दिए जाने पर पूर्व जिप सदस्य एवं फारवर्ड ब्लाक के जिला संयोजक राजेश यादव ने आज ग्रामीणों के साथ उक्त सड़क के निर्माण कार्य का जायजा लिया। श्री यादव ने कहा कि, ग्रामीणों के आरोप निराधार नहीं, बल्कि घटिया निर्माण साफ तौर पर दिख रहा है। कहा कि, ऐसा लगता है विभागीय अधिकारी और संवेदक की मिली भगत हो चुकी है। इसलिए बिना बोर्ड लगाए ही काम शुरू कर दिया गया।

यादव ने कहा कि, ताज्जुब की बात है कि, जिन ग्रामीणों के लिए सड़क बन रही है, उन्हें ही नहीं पता कि यह किस विभाग के द्वारा, कितनी लागत से और किस प्रोसेस से इसे बनाया जा रहा है? प्रयुक्त मैटेरियल, पीसीएस ढलाई की मोटाई, दोनों किनारे सड़क की चौड़ाई में विस्तार करने की प्रक्रिया आदि को देखकर सवाल उठना लाजिमी है। कहा कि, सड़क निर्माण के दौरान डुमरियाटांड़ से खेरोनिया गांव जाने वाली मेन पाइप लाइन को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर हटा दिया गया, जिससे पूरे गांव में जलापूर्ति बाधित हो गई। लेकिन निर्माण कराने वाले इसे ठीक करवाने को भी तैयार नहीं। इसी तरह पीसीसी ढालने के दौरान पूरे गांव के पानी के बहाव को बंद कर दिया गया है, जो बारिश के समय बहुत ही परेशानी का सबब बनकर लोगों का चलना मुश्किल जाएगा। निर्माण कराने वाले इसका भी संज्ञान लेने को तैयार नहीं।

फारवर्ड ब्लाक नेता ने कहा कि, यदि निर्माण मनमाना और घटिया नहीं हो रहा, तो फिर अब तक ढलाई की गई पीसीसी सड़क 3 महीने में ही उखड़ना क्यों शुरू हो गई है? उन्होंने संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों सहित जिला प्रशासन से भी मामले का संज्ञान लेने और लोगों के लिए बेहतर सड़क निर्माण कराने की मांग की है। अगर सड़क निर्माण में कोताही जारी रही, निर्माण का बोर्ड लगाकर प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं हुआ, तो छठ पर्व के बाद इस सवाल पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो जिला में भी आंदोलन होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के गिरिडीह प्रखंड प्रभारी मनोज कुमार यादव, मुकेश यादव, संजय मंडल, हृदय मंडल, धीरज वर्मा, फूलचंद मंडल, राहुल मंडल, विजय मंडल, बबलू मंडल, दामोदर मंडल, देवेंद्र मंडल, पवन गोस्वामी, बीरबल मंडल, सोनू गोस्वामी, तालेश्वर मंडल, कारू मंडल, शशि मंडल, मनोज मंडल, अभिषेक मंडल, सिंटू गोस्वामी, बिशु यादव, घनश्याम वर्मा आदि थे।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।