नववर्ष के आगमन से पहले जिले में शांति, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से गिरिडीह पुलिस अधीक्षक द्वारा शहरी क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों तथा संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की और ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कता के साथ कार्य करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहरी इलाकों में सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया गया। अभियान के तहत दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की जांच की गई, जिसमें वाहन कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई। पुलिस ने साफ शब्दों में कहा कि नववर्ष के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रहेगी और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ बिना किसी नरमी के सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण एवं भ्रमण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ठंड से राहत के लिए जरूरतमंद बुजुर्गों एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जनकल्याण के कार्यों में भी अग्रसर रहना उसकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

यह उल्लेखनीय है कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक जनकल्याण हेतु सदैव अग्रसर रहते हैं और शहर की विधि-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते। उनके नेतृत्व में पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय रहकर आम जनता की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित कर रहा है।

पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे नववर्ष का स्वागत शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क एवं मुस्तैद है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।