जमुआ: गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के धरमपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 नवंबर 2024 को विद्यालय बंद करने के बाद शिक्षक ताला लगाकर घर चले गए थे। इसके बाद 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस, 16 नवंबर को तीसरा शनिवार और 17 नवंबर को रविवार की छुट्टी होने के कारण विद्यालय लगातार तीन दिन बंद रहा।
जब 18 नवंबर की सुबह प्रधानाध्यापक और शिक्षक विद्यालय पहुंचे, तो उन्होंने कार्यालय का ताला टूटा हुआ पाया। चोरों ने कार्यालय में रखी चाभियों के गुच्छे का उपयोग करके सभी कमरों के ताले खोल लिए। चोरी किए गए सामानों में कक्षा में लगे स्मार्ट टीवी, लाइब्रेरी की कई पुस्तकें और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। साथ ही चोर ताले और चाभियों के गुच्छे भी साथ ले गए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि चोरी की यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे विद्यालय की गतिविधियां बाधित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना जमुआ थाने को दी गई है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, ग्रामीण और अभिभावक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सभी ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।