पटना: बिहार की राजधानी पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) के डॉक्टर अजय कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड और जले हुए नोट मिलने के मामले में की गई है। आरोपी डॉक्टर हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहा था और 16 दिनों से फरार था।
गिरफ्तारी का पूरा मामला
पुलिस ने डॉक्टर अजय को गुरुवार को पीएमसीएच के हथुआ वार्ड से काउंसलिंग के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी डॉक्टर पर मेडिकल परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि डॉक्टर अजय का लोकेशन एनएमसीएच, एम्स और नालंदा के आसपास पाया गया था।
सीबीआई और पुलिस की जांच में बड़े खुलासे की उम्मीद
इस मामले में सीबीआई की टीम ने भी सोमवार को पीएमसीएच का दौरा किया था और चार घंटे तक जांच की। सीबीआई ने पीरबहोर थाना और टीओपी को निर्देश दिया है कि मामले से संबंधित हर जानकारी साझा की जाए। पुलिस का कहना है कि आरोपी डॉक्टर से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस
रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर अजय मेडिकल परीक्षाओं में धांधली का बड़ा खेल चला रहा था। पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी के गिरोह में एमबीबीएस और पीजी के पांच अन्य डॉक्टर भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने उन्हें भी रडार पर रखा है और जल्द ही गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार डॉक्टर अजय कुमार सिंह से खाली चेक और अन्य सबूतों को लेकर पूछताछ की गई है। हालांकि, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। पुलिस आरोपी के नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।