गिरिडीह: शहर के आर.के. महिला कॉलेज के छात्राओं ने मंगलवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का भावपूर्ण माहौल में विसर्जन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राएं, शिक्षक और कॉलेज कर्मी उपस्थित रहे।
विसर्जन से पूर्व मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना और आरती की गई, जिसमें छात्राओं और शिक्षकों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। आरती के बाद विसर्जन जुलूस निकाला गया, जिसमें पूरे रास्ते मां सरस्वती के जयकारे गूंजते रहे।
महिला कॉलेज से निकले जुलूस के साथ प्रतिमा को शास्त्री नगर घाट ले जाया गया, जहां श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां सरस्वती को विदाई दी। इस दौरान छात्राओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर मां के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।
इधर, सर जे.सी. बोस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने भी हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया। छात्राएं रंग-अबीर खेलती हुईं जुलूस में शामिल हुईं और जयकारों के साथ मां सरस्वती को विदाई दी।
विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं में भक्ति और भावनात्मक माहौल देखने को मिला।