रांची: झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज, मंगलवार (18 फरवरी 2025) को अपराह्न 4:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में राज्यहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी और निर्णय लिए जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, “मंईयां सम्मान योजना” की राशि जारी करने से संबंधित प्रस्ताव बैठक में आ सकता है। इस योजना के तहत लाभुक महिलाओं को पिछले दो महीनों से भुगतान नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि जनवरी और फरवरी महीने की राशि (कुल 5000 रुपये) एक साथ जारी की जा सकती है।
इसके अलावा, विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य अहम फैसलों पर भी आज कैबिनेट की मुहर लग सकती है। कैबिनेट सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने पहले ही बैठक की आधिकारिक पुष्टि कर दी थी। अब देखना होगा कि बैठक में और कौन-कौन से बड़े फैसले लिए जाते हैं।