समाहरणालय परिसर में आज उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आधार पंजीकरण केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र के खुलने से आम नागरिकों को आधार से जुड़ी सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। अब समाहरणालय आने वाले लोग अपने सरकारी कार्यों के साथ-साथ आधार कार्ड बनवाने, मोबाइल नंबर अपडेट करने और अन्य सुधार संबंधी कार्य भी सुगमता से कर सकेंगे।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा, “आधार कार्ड आज हर क्षेत्र में अनिवार्य हो चुका है, चाहे वह बैंक खाता खोलना हो या सरकारी योजनाओं का लाभ लेना। समाहरणालय में आधार पंजीकरण केंद्र खुलने से लोगों को अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि जिनका आधार कार्ड अब तक नहीं बना है, वे जल्द से जल्द इसे बनवा लें। साथ ही, जिनके आधार में कोई त्रुटि है, वे भी इसे सुधारवा लें, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई बाधा न आए।
इस कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी, यूआईडी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक, योजना शाखा, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।