गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र में हुए उमेश दास हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों—हरि लाल दास, बसंत कुमार दास और सोमर दास को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा और खून पोछने में इस्तेमाल किया गया गमछा भी बरामद किया है।
एसपी डॉ. विमल कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 4 मार्च की रात बुढ़वा तालाब के पास उमेश दास (निवासी- थाना डुमरी, गिरिडीह) की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के भाई राजदेव दास ने पचम्बा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
मामले के त्वरित खुलासे के लिए वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-2) कौशर अली के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। लगातार छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्याकांड में संलिप्त अपराधी फरार होने की फिराक में हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के घर पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और खून से सना गमछा बरामद कर लिया है।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”