रांची: झारखंड सरकार ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया में अहम बदलाव करते हुए दौड़ की दूरी को घटाने का फैसला किया है। अब किसी भी अभ्यर्थी को 1.6 किलोमीटर (1600 मीटर) की दौड़ सिर्फ 6 मिनट में पूरी करनी होगी वहीं लड़की को 10 मिनट में 1600 मीटर पूरी करनी होगी। इससे पहले, पुलिस भर्ती के लिए 1 घंटे में 10 किलोमीटर दौड़ना अनिवार्य था।
हाल ही में हुई उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान दौड़ के कारण कई युवाओं की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद सरकार पर दबाव बढ़ गया था। विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया और भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की मांग तेज हो गई। अभ्यर्थियों और उनके परिवारों ने भी सरकार से दौड़ की अर्हता में संशोधन करने की अपील की थी।
सरकार भी इन घटनाओं से चिंतित थी और आखिरकार गृह विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी। इसके बाद अब पुलिस भर्ती में दौड़ की शर्त को आसान बना दिया गया है, जिससे उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिलेगी।
नई नियमावली के लागू होने के बाद अब अभ्यर्थियों को ज्यादा लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी, जिससे शारीरिक जोखिम कम होगा। यह फैसला उन हजारों युवाओं के लिए राहत भरा है जो पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं।
अब सबकी नजर इस बात पर होगी कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को कितनी जल्दी शुरू करती है।