गिरिडीह: राष्ट्रीय चेतना संघ की ओर से झंडा मैदान में आयोजित 30 दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारंभ मंगलवार शाम 7 बजे सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मेला संयोजक धर्मजीत चौधरी ने एसडीपीओ का बुके भेंट कर स्वागत किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसडीपीओ उरांव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को देश के विभिन्न हिस्सों के प्रसिद्ध स्वदेशी उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध हो पाते हैं। साथ ही यह मेले मनोरंजन व सांस्कृतिक समागम का भी माध्यम बनते हैं। उन्होंने महिला संयोजकों की विशेष सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से यह मेला सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है।
मेला संयोजक धर्मजीत चौधरी ने जानकारी दी कि यह मेला आगामी 30 दिनों तक संचालित रहेगा। इसमें करीब 100 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां देशभर के पारंपरिक और स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध होंगे। मेले में बच्चों के लिए तारामाची, ब्रेक डांस, मिकी माउस झूले जैसे कई मनोरंजन के साधन भी मौजूद हैं। साथ ही खानपान की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
उन्होंने गिरिडीहवासियों से अपील की कि वे परिवार सहित मेले में पहुंचकर स्वदेशी उत्पादों का समर्थन करें और मेले का भरपूर आनंद उठाएं।
इस अवसर पर मोहम्मद शोएब रेन, आबिद राजा, जफिर रेन समेत कई मेला कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: चंदन पांडेय

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”