Vishal Mega Mart में सिक्योरिटी गार्ड बनना कोई मज़ाक नहीं! जानें कैसे बना ये सोशल मीडिया का सबसे बड़ा ट्रेंड

Niranjan Kumar
4 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपने हाल ही में विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड भर्ती से जुड़ी ढेरों रील्स और मीम्स जरूर देखी होंगी। कोई इस भर्ती की तैयारी करवा रहा है, तो कोई सिलेक्शन का जश्न मना रहा है। सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड ने ऐसा ज़ोर पकड़ा है कि हर प्लेटफॉर्म पर इसके चर्चे हो रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये ट्रेंड शुरू कैसे हुआ और क्यों इतना वायरल हो गया? आइए जानते हैं…

कैसे शुरू हुआ ट्रेंड?

दरअसल, इस ट्रेंड की शुरुआत कुछ रील्स और वीडियो से हुई, जिसमें विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड्स यूनिफॉर्म में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ ड्यूटी करते नजर आए। कुछ वीडियो में वे अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते, डांस करते और कैमरे की तरफ पॉज़ देते दिखे। इन वीडियो ने ऐसा माहौल बना दिया कि लोग इस जॉब को ‘ड्रीम जॉब’ बताने लगे।

UPSC से तुलना और मीम्स की बाढ़

वायरल मीम्स में इसे UPSC, NEET और JEE जैसी कठिन परीक्षाओं के बराबर बताया गया। एक मीम में लिखा गया – “Vishal Mega Mart गार्ड भर्ती का सिलेबस UPSC से भी कठिन है।” तो वहीं एक अन्य मीम में विराट कोहली की तस्वीर को गार्ड की यूनिफॉर्म में एडिट कर लिखा गया – “कोहली ने टेस्ट क्रिकेट इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें Vishal Mega Mart में नौकरी मिल गई।”कुछ मीम्स में आर्मी ट्रेनिंग क्लिप्स को विशाल मेगा मार्ट गार्ड की ट्रेनिंग बताकर मजाकिया तरीके से पेश किया गया।

भर्ती की असल वजह और सोशल मीडिया पर हलचल

इस मजेदार ट्रेंड के पीछे एक सच्चाई भी है। विशाल मेगा मार्ट ने 2025 में अपने 645 से अधिक स्टोर्स के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स की भर्ती की घोषणा की थी। हजारों पदों के लिए देशभर में आवेदन मांगे गए, जिसकी सूचना WhatsApp, Telegram और Facebook पर तेजी से फैली।

यहीं से लोगों ने इसे मीम और व्यंग्य का माध्यम बना दिया। वीडियो बनाए जाने लगे कि “कैसे Vishal Mega Mart की भर्ती परीक्षा की तैयारी करें”, “हाइट टेस्ट कैसे पास करें”, “फिजिकल कैसे निकालें”, और फिर क्या था – ट्रेंड वायरल हो गया।

रोज़गार संकट पर कटाक्ष

इन मीम्स और रील्स की लोकप्रियता भारत में बेरोजगारी की गंभीर सच्चाई की ओर भी इशारा करती है। छोटे शहरों में जहां सरकारी और प्राइवेट नौकरियों की भारी कमी है, वहां विशाल मेगा मार्ट जैसी रिटेल कंपनियों की सिक्योरिटी जॉब को लोग स्थिर और सुरक्षित नौकरी मानते हैं। यही कारण है कि लोग इस ट्रेंड को मजाक में भी गंभीरता से ले रहे हैं।

सोशल मीडिया का जादू – प्रचार मुफ्त में

लोगों ने इस ट्रेंड के बहाने विशाल मेगा मार्ट को मुफ्त में ऐसा ब्रांड प्रमोशन दे दिया है, जो बड़ी कंपनियां करोड़ों खर्च कर के भी नहीं पा पातीं। एक यूज़र ने लिखा – “इंटरनेट इतना रैंडम है कि खुद Vishal Mega Mart भी नहीं जानता था कि उनका सिक्योरिटी गार्ड इतना फेमस हो जाएगा।”

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कंटेंट पर आधारित है। गिरीडीह व्यूज इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page