गांवा (गिरिडीह) — गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवा गांव में रविवार रात एक घर में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, भेलवा गांव निवासी संतोष उर्फ सुधीर यादव के घर यह घटना घटी। बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले उन्होंने नया गैस सिलेंडर मंगवाया था। रविवार रात उनकी पत्नी गैस चूल्हा जलाकर भोजन बना रही थीं, तभी अचानक सिलेंडर से आग की लपटें निकलने लगीं। स्थिति को भांपते ही वे किसी तरह घर से बाहर निकल गईं, लेकिन आग तेजी से फैल गई और पूरे घर को चपेट में ले लिया।
Advertisement
घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग और स्थानीय मुखिया राजेन्द्र दास मौके पर पहुंचे और फौरन गांवा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों और पुलिस के संयुक्त प्रयास से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस अगलगी में घर के बगल के कमरे में रखी लकड़ियां भी जल गईं। पीड़ित परिजनों ने बताया कि इस हादसे में कपड़े, बर्तन, राशन सामग्री समेत कई कीमती सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। फिलहाल, प्रशासनिक स्तर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।