गिरिडीह: गिरिडीह जिले के घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र अंतर्गत चांगोंसिंघा गांव में रविवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जुलूस में शामिल एक स्टील का ताजिया जैसे ही गांव के रास्ते से गुजर रहा था, वह 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से टकरा गया।
हाईटेंशन तार से ताजिया के संपर्क में आते ही करंट फैल गया, जिससे मौके पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य झुलस गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
Advertisement
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और मातम का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली तार की ऊंचाई और प्रशासनिक लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है।
हादसे ने जुलूस के उत्सव को शोक में बदल दिया, वहीं ग्रामीणों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम की मांग की है।