गिरिडीह: जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत अंडर-17 बालक वर्ग का आयोजन +2 उच्च विद्यालय गिरिडीह के खेल मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना, गिरिडीह के तत्वावधान में किया गया।
प्रतियोगिता में जिले के सभी 13 प्रखंडों की टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों के बीच फाइनल मैच में गिरिडीह प्रखंड ने धनवार की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, पीरटांड़ की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
Advertisement
टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल राज ने किया। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से फुटबॉल को कीक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलते रहने की प्रेरणा दी।
समापन समारोह के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को विकसित करने में सहायक होती हैं।
इस सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, जिला शिक्षा विभाग एवं जिला फुटबॉल संघ की अहम भूमिका रही। प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया।