गिरिडीह: बुधवार की अहले सुबह गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर स्थित बराकर नदी पुल पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हजारीबाग से जनरेटर लेकर गिरिडीह पहुंची एक तेज रफ्तार पिकअप वैन लौटते समय पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब चालक ने सामने अचानक आ गए एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की।
चालक सुनील कुमार यादव के अनुसार, पुल पर अचानक एक बाइक सामने आ गया। उसने ब्रेक मारा और वाहन मोड़ने की कोशिश की, लेकिन टायर फिसलने के कारण वैन पलट गई। तेज रफ्तार में वैन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए किनारे पलट गई। हालांकि सौभाग्य से वैन नदी में गिरने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया।
हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि अन्य कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग किया।

घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वैन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल पर पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से पुल पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।