गिरिडीह जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है। सोमवार को गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर चतरो के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक मासूम समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक छोटा बच्चा किसी तरह सुरक्षित बच गया। मृतकों में एक आठ वर्षीय बालक और 23 वर्षीय युवक शामिल हैं।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस और प्रशासन की लंबी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।
मृतकों की पहचान हुई
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के मंझीलाडीह निवासी गौतम तिवारी (8 वर्ष) और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रानीडीह निवासी राजेश तुरी (23 वर्ष) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर भोरणडीहा से छठियारी गांव में निमंत्रण देने जा रहे थे। इसी दौरान चतरो के पास उनकी बाइक को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
घटनास्थल पर ही तोड़ा दम
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गौतम और राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा बच्चा किसी तरह बच निकला। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुटे और शवों को सड़क किनारे किया गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हादसे की खबर फैलते ही मृतकों के परिजन और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और आक्रोश में आकर गिरिडीह-धनबाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल बेहद गमगीन हो गया।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना पर बीडीओ गणेश रजक और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटवाया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
20 हजार रुपये की सहायता राशि
प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी गई है। बीडीओ गणेश रजक ने बताया कि हादसे में एक कंटेनर वाहन की भूमिका होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस ने चार संदिग्ध वाहनों को हिरासत में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि टक्कर किस वाहन से हुई थी।
मुआवजे का भरोसा
बीडीओ ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।