गिरिडीह जिला अंतर्गत कोवाड़-भरकट्ठा रोड के बाघमारा में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटेल नगर, गिरिडीह निवासी अभिषेक भारद्वाज ( होम्योपैथी डॉक्टर) के रूप में की गई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था।
Advertisement
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने पहले बाइक को जोरदार टक्कर मारी, फिर करीब 100 मीटर तक युवक और बाइक को घसीटता हुआ ले गया। हादसे के बाद ड्राइवर ने ट्रक को बैक कर युवक के शव पर दोबारा चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया।

मृतक अभिषेक भारद्वाज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में कार्यरत और किसी काम से भरकट्ठा जा रहे थे। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा, जबकि परिजन अब तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने रहे हैं।
घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। आक्रोशित लोगों ने तत्काल मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।