गिरिडीह जिले के पंचम्बा थाना क्षेत्र के चंदनडीह रहने वाला एक युवक मंगलवार की दोपहर उसरी नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गया। अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना मंगलवार की दोपहर 3 बजे की है। चंदनडीह निवासी राजेश पांडे (पिता- होरिल पांडे) अपने छोटे भाई अनुज पांडे के साथ उसरी नदी में नहाने गया था। इस दौरान अचानक नदी का बहाव तेज हो गया, और दोनों भाई उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से अनुज को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन राजेश पानी के तेज धार में बह गया।
सूचना मिलते ही पचम्बा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव अभियान शुरू कराया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में सघन तलाश जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है।
इधर, प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश और नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि नदी या नाले के पास न जाएं, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
Advertisement
राजेश की तलाश में जुटे परिजन और ग्रामीण अभी भी उम्मीद लगाए हुए हैं कि वह सुरक्षित मिल जाए। पुलिस और प्रशासन की टीम राहत कार्य में लगातार लगी हुई है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।